Memorabilia बंगाली टोला इण्टर कालेज, काशी के उन छात्रो तथा शिक्षकों की पुण्य-स्मृति में जिन्होंने मातृ भूमि को स्वतंत्र करने में अपना जीवन उत्सर्ग किया था।
स्वर्गीय श्री सुशील कुमार लाहिडी, अध्यापक (मृत्युदण्ड )
स्वर्गीय श्री शचींन्द्रनाथ सान्याल, छात्र (काकोरी-षडयंत्र में आजीवन निर्वासन)
श्री सुरेश चंद्र भट्टाचार्य, छात्र (काकोरी-षडयंत्र में ७ वर्ष सक्षम कारावास)
श्री जितेंद्र नाथ सान्याल, छात्र (बनारस तथा लाहौर षडयंत्र में सक्षम कारावास)
श्री प्रियनाथ भट्टाचार्य, छात्र (बनारस षडयंत्र में ७ वर्ष सक्षम कारावास)
श्री रवींद्र नाथ सान्याल, छात्र (बनारस षडयंत्र में कारावास)
श्री सुरेन्द्र नाथ मुखर्जी, छात्र (बनारस षडयंत्र में सक्षम कारावास)
श्री विभूति भूषण गांगुली, छात्र (नजरबंद)
श्री विजय नाथ चक्रवर्ती, अध्यापक (बनारस से निर्वासन)
श्री राजेंद्र नाथ लाहिडी, छात्र (काकोरी-षडयंत्र में मृत्युदण्ड)
"We gain freedom when we have paid
the full price for our right to live"
Rabindranath Tagore